12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में नहीं थम रहा शराब का गोरखधंधा, शराब लदा मिनी ट्रक जब्त

प्रतिनिधिडोमचांच (कोडरमा) : जिले में अवैध शराब का गोरखधंधा व शराब की बरामदगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पड़ोसी राज्य बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद एक बार फिर शराब की तस्करी की तैयारी पर पुलिस ने पानी फेर दिया. डोमचांच थाना पुलिस ने गुरुवार को एक 407 ट्रक देशी शराब बरामद करते […]

प्रतिनिधि
डोमचांच (कोडरमा) : जिले में अवैध शराब का गोरखधंधा व शराब की बरामदगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पड़ोसी राज्य बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद एक बार फिर शराब की तस्करी की तैयारी पर पुलिस ने पानी फेर दिया. डोमचांच थाना पुलिस ने गुरुवार को एक 407 ट्रक देशी शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शराब का यह गोरखधंधा फर्जी चालान के जरिए अब होने लगा है. इसका खुलासा पुलिस व उत्पाद विभाग की जांच में हुआ है.

जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में दोपहर में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान पुलिस ने एक 407 ट्रक (नंबर जेएच-टीडी-09-5859) को रुकवाया. जांच के दौरान इसमें भारी मात्रा में शराब लोड दिखा. उक्त ट्रक जमुआ गिरिडीह से कोडरमा की ओर जा रही थी. जांच में वाहन पर 166 बोरा में 25 हजार देशी पाउस शराब (झारखंड उत्पाद) बरामद हुआ. साथ ही वाहन के चालक शकील अंसारी पिता इस्माइल अंसारी व उपचालक कलाम अंसारी पिता नईम अंसारी दोनों निवासी बोकारो को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार चालक ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब को जामताड़ा से लोड किया गया था. शराब लोड कराने वाले व्यक्ति ने उसे कहा था की इसे डोमचांच के आगे मोड़ पर एक व्यक्ति के पास ले जाना है. हालांकि, पुलिस को यह बयान संदेहास्पद लग रहा है. गिरफ्तार चालक व उप चालक से पूछताछ की जा रही है.

जामताड़ा से कोडरमा का फर्जी रूट पेपर किया पेश

ट्रक जब्त होने व गिरफ्तारी के बाद चालक ने पुलिस के समक्ष बरामद शराब को लाइसेंसी बताते हुए इससे संबंधित कागजात भी पेश किया. इसमें शराब को जामताड़ा से कोडरमा तक ले जाने का रूट परमिट पेपर था. ऐसे में डोमचांच पुलिस उक्त कागजात को लेकर जांच के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा के पास गयी. यहां उत्पाद अधीक्षक एके गोड़ के द्वारा कीगयी जांच में उक्त कागजात फर्जी निकला. अधिकारी के मुताबिक सरकारी शराब को कोडरमा लाने का यह कोई रूट ही नहीं है. परमिट पर 40 हजार पाउच देशी शराब होने का जिक्र है. जांच के बाद जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.

धनबाद निर्मित है बरामद शराब

बरामद शराब मां तारिनी नेचुरल रिसोर्सस प्राइवेट लिमिटेड निर्माणशाला धनबाद से निर्मित है. यह बात बरामद बोरा पर अंकित है. धनबाद निर्मित इस शराब का कोटा कहीं दूसरी जगह होगा, पर इसे कहीं ओर खपाने की तैयारी थी. इससे पहले ही पुलिस ने शराब बरामद कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें