सौगात के साथ नसीहत भी दे गये मुख्यमंत्री

कोडरमा बाजार : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास होली पर कोडरमा आये, तो यहां इंजीनियरिंग काॅलेज समेत अन्य योजनाओं का सौगात देने के साथ ही कुछ मुद्दों पर नसीहत भी दे गये. सीएम ने सामाजिक बुराइयों दूर करने की अपील कर लोगों को जोड़ने की कोशिश की, तो दूसरी तरफ गलत करने वालों को चेतावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:16 AM
कोडरमा बाजार : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास होली पर कोडरमा आये, तो यहां इंजीनियरिंग काॅलेज समेत अन्य योजनाओं का सौगात देने के साथ ही कुछ मुद्दों पर नसीहत भी दे गये. सीएम ने सामाजिक बुराइयों दूर करने की अपील कर लोगों को जोड़ने की कोशिश की, तो दूसरी तरफ गलत करने वालों को चेतावनी भी दे गये. सीएम ने कहा, कोडरमा ही नहीं पूरे राज्य में किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जायेगी. काफी अवैध काम होने की बातें सामने आ रही है, इसे बंद कराया जायेगा. अब मुखौटा पहन कर किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी.
उन्होंने पुलिस प्रशासन को बेखौफ होकर काम करने की बात करते हुए कहा कि गुंडे व माफिया बक्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने माइका का दो माह के अंदर ई-ऑक्शन कराने की बात कहते हुए ऐसे सभी निवेशकों से कहा कि वे कोडरमा या गिरिडीह जिले में ही अपनी फैक्टरी लगायें, ताकि वर्षों से माइका के कारोबार से जुड़े लोगों को कानूनी तौर पर स्थायी रोजगार मिलें. कहा कि औद्योगिक-वाणिज्यिक विकास के लिए विधि-व्यवस्था का बेहतर होना जरूरी है. सीएम ने कहा कि राज्य के बच्चे डॉक्टर व इंजीनियरिंग की पढ़ाई दूसरे राज्य में नहीं बल्कि अपने राज्य में करें. 14 सालों में किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
सरकारी स्कूलों में बच्चों को बोरा ले जाना पड़ता था. शिक्षकों की कमी थी किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अभी स्कूलों में बेंच डेस्क दिये जा रहे हैं शिक्षकों की बहाली की गयी. शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के कई उपाय किये जा रहे हैं, ताकि निजी विद्यालयों के तर्ज पर गरीब के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा दी जा सके. श्री दास ने कहा कि 70 सालों में तीन मेडिकल काॅलेज खोले गये और आज मात्र दो साल में तीन तीन मेडिकल दिया गया है. आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि होगी.

Next Article

Exit mobile version