भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाना का घेराव
कोडरमा बाजार : थाना परिसर के मुख्य द्वार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. उक्त धरना प्रदर्शन एक मामले में पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में किया गया. भाजपा कार्यकर्ता थाना के सामने गेट पर धरना पर बैठ पीड़ित व्यक्ति को ही जेल भेजे जाने का विरोध किया. बाद में […]
कोडरमा बाजार : थाना परिसर के मुख्य द्वार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. उक्त धरना प्रदर्शन एक मामले में पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में किया गया.
भाजपा कार्यकर्ता थाना के सामने गेट पर धरना पर बैठ पीड़ित व्यक्ति को ही जेल भेजे जाने का विरोध किया. बाद में इस मामले में सभी गिरफ्तार लोगों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत बृंदा गांव में गुरुवार को विभाग द्वारा निकाली गयी निविदा के बाद पुलिया के निर्माण कार्य के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सहदेव यादव के साथ कुछ लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट की गयी. जिससे उनका सिर फट गया.
इस मामले में गुरुवार को सहदेव यादव द्वारा कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों विशुन यादव, द्वारिका यादव, राजू यादव, सुरेश यादव उर्फ कल्लू और छत्रधारी यादव को पकड़ लिया, पर उनके साथ चार भाजपा कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया. इनमें घायल सहदेव यादव के अलावा सुरेश कुमार यादव, दिलीप सिंह और विजय यादव शामिल थे. इसके बाद आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना गेट का घेराव कर प्रदर्शन कर धरना पर बैठ गये. बाद में थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह ने सभी अभियुक्तों को पीआर बांड पर छोड़ दिया.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री शिवेंद्र सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, साजिद हुसैन लल्लू, संजीव समीर, दीप नारायण सिंह, पंकज सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अजय पांडेय, पोखराज गुप्ता, बैजनाथ यादव, सदानंद कुशवाहा, राजा सिंह, सुरेश यादव, राहुल सिंह, विजय सिंह आदि शामिल थे. इधर, मामले की जानकारी पाकर भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह और रामचंद्र सिंह भी वहां पहुंचे.