सड़क छाप मजनुओं की अब खैर नहीं

अभद्रता, छेड़खानी, उत्पीड़न जैसे मामलों के लिए स्मिता सुरक्षा दल का गठन कोडरमा बाजार. सड़क छाप मजनुओं पर नकेल कसने की तैयारी हो चुकी है. इसके लिए जिले में स्मिता सुरक्षा दल का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को बताया कि महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 1:36 AM
अभद्रता, छेड़खानी, उत्पीड़न जैसे मामलों के लिए स्मिता सुरक्षा दल का गठन
कोडरमा बाजार. सड़क छाप मजनुओं पर नकेल कसने की तैयारी हो चुकी है. इसके लिए जिले में स्मिता सुरक्षा दल का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को बताया कि महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं. बताया कि महिलाओं व छात्राओं के साथ किसी तरह की अभद्रता, छेड़खानी, उत्पीड़न जैसे मामलों पर त्वरित एक्शन को लेकर स्मिता सुरक्षा दल का गठन किया गया है.
इसमें ग्रुप लीडर अनिता बाड़ा को बनाया गया है, जबकि ग्रुप हेड के रूप में कोडरमा महिला थाना प्रभारी एसआइ दीपाजंलि तिर्की को रखा गया है. टीम स्कूल व कॉलेजों या अन्य संभावित स्थलों में छेड़छाड़, महिलाओं-छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी रोकने के लिए तैनाती रहेगी. इस तरह की किसी भी शिकायत महिलाएं या छात्राएं स्मिता सुरक्षा दल के हेड के मोबाइल नंबर- 7633077191 व 9431754537 तथा एसपी के मोबाइल नंबर 9431706350 पर कर सकती हैं. उनकी शिकायतों पर पूर्ण गोपनीयता बरती जायेगी. एसपी ने महिलाओं व छात्राओं को निर्भीक रहने व अभद्र व्यवहार करने वालों का विरोध करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version