विकास देख घबरा गये हैं विरोधी: मंत्री

शिक्षा मंत्री ने 82 लाख, 48 हजार की लागत से बननेवाली सड़क का किया शिलान्यास कोडरमा बाजार : प्रदेश की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा है कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से विरोधी बौखला गये हैं. यहीं वजह है कि कई जगह पर विरोधियों द्वारा शिलापट्ट को तोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:33 AM
शिक्षा मंत्री ने 82 लाख, 48 हजार की लागत से बननेवाली सड़क का किया शिलान्यास
कोडरमा बाजार : प्रदेश की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा है कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से विरोधी बौखला गये हैं. यहीं वजह है कि कई जगह पर विरोधियों द्वारा शिलापट्ट को तोड़ा गया है.
रविवार को पुतो तुरिया टोला से चांदेडीह शिव मंदिर तक 82 लाख, 48 हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास करते हुए डॉ नीरा यादव ने कहा कि जिले में पिछले दो सालों से विकास की नयी इबारत लिखी जा रही है, जिसे विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं.
होली जैसे पर्व पर भी माननीय मुख्यमंत्री ने कोडरमा आकर जिलेवासियों को इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात दी. कहा कि जिन्हें मुझसे पहले जनता ने बार-बार मौका दिया पर उनके कार्यकाल में विकास का कोई काम नहीं हो सका. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगी.
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा को छट्टू पंडित, गिरधारी साव, सरयू साव ने भी संबोधित किया. महिलाओं ने मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर संजीव समीर, किशुन यादव, दिनेश सिंह, महेंद्र यादव, सुनील पंडित, सुल्तान हजरत, विनोद यादव, अब्दुल मियां, रामचंद्र साव, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, मनोरंजन सिंह समेत काफी लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version