11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो कथा वाचन से भाव-विभोर हुए लोग

गौशाला का किया निरीक्षण झुमरीतिलैया : श्री गोशाला समिति कोडरमा द्वारा स्थानीय शिव वाटिका में एक दिवसीय गो कथा का आयोजन किया गया. इसमें गो प्रतिपण भारत यात्रा पर निकले गोपाल मणी जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के चित्र का अनावरण कर व दीप जला कर माया देवी […]

गौशाला का किया निरीक्षण
झुमरीतिलैया : श्री गोशाला समिति कोडरमा द्वारा स्थानीय शिव वाटिका में एक दिवसीय गो कथा का आयोजन किया गया. इसमें गो प्रतिपण भारत यात्रा पर निकले गोपाल मणी जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के चित्र का अनावरण कर व दीप जला कर माया देवी दारूका व मधुसूदन दारूका ने किया. परियोजना निदेशक गोपाल सर्राफ ने महाराज को दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया. महाराज ने गाय की महता पर प्रकाश डालते हुए श्रोताओं का भाव-विभोर कर दिया. संचालन कार्यक्रम संयोजक रामरतन महर्षि ने किया.
महाराज का स्वागत गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन व मुरारी कुमार बड़गवे ने किया. मौके पर पांच लोगों को गो अभिभावक के रूप में दुपट्टा देकर आशीर्वाद दिया. वहीं रघुनाथ प्रसाद बांकरे बाल, संजीव अग्रवाल, सुजीत लोहानी व दो अभिभावक ने मुख्य रूप से अभिभावक बनना स्वीकार किया.
गो क्रांति मंच की जिला इकाई का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष रामरतन महर्षि, सदस्य सुरेश कुमार जैन, मुरारी बड़गवे, गणेश स्वर्णकार, गोपाल सर्राफ, रमेश कुमार कंदोई, सुजीत लोहानी, प्रदीप कुमार सुमन, सुनील भदानी, माया देवी दारूका, फुल कुमारी देवी बनाये गये.
महाराज ने मंगलवार को कोडरमा गोशाला समिति का निरीक्षण कर गायों की स्थिति की जानकारी ली. मौके पर प्रदीप खाटूवाल, छोटे लाल सिंह, संजय अग्रवाल, रंजीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, पार्षद बंसत सिंह, नगर पर्षद कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष दीन दयाल केडिया, शंकर चौधरी, प्रदीप केडिया, हिमांशु केडिया, रागिनी बड़गवे, नीलम महर्षि, राधा देवी संघई, रतन संघई मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महेश दारूका ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें