ढिबरा चुनने पर लगी रोक से नहीं जल रहे कई घरों के चूल्हें

कोडरमा बाजार : भाकपा माले ने मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के जन सवालों को लेकर समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गयी और रघुवर सरकार को जनविरोधी करार दिया गया. धरना की अध्यक्षता बबन मेहता व संचालन राजकुमार पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 12:16 AM
कोडरमा बाजार : भाकपा माले ने मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के जन सवालों को लेकर समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गयी और रघुवर सरकार को जनविरोधी करार दिया गया.
धरना की अध्यक्षता बबन मेहता व संचालन राजकुमार पासवान ने किया. इसके पूर्व स्थानीय हनुमान मंदिर से पार्टी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली, जो समाहरणालय पहुंच कर धरना में तब्दील हो गया. धरना में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद माले नेता व राजधनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की नहीं पूंजीपतियों की सरकार है. राज्य के मुखिया को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है.
यह सरकार केवल पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों की है. कहा कि कोडरमा में कोई उद्योग धंधा नहीं होने के कारण यहां के लोगों का चूल्हा ढिबरा पर निर्भर है. सरकार ने रोजगार का कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना ढिबरा चुनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे हजारों लोगों के घरों में चूल्हा जलना बंद हो गया है. इससे लोग परेशान हैं. रोजी-रोटी के लिए पलायन को मजबूर हैं.
यादव ने इस पर लगी रोक को अविलंब हटाने की मांग की. बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखा कर यह सरकार लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है. उन्होंने कहा कि यहां ढिबरा व पत्थर रोजगार के मुख्य साधन हैं, मगर सरकार ने दोनों पर रोक लगा दी है. सीएनटी एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक को वापस लिया जाये. मनरेगा व भूमि संरक्षण विभाग से डोभा, तालाब का लंबित भुगतान किया जाये. साथ ही इसमें जारी कमीशनखोरी पर रोक लगायी जाये.
पूर्व जिप सदस्य व माले नेता रामधन यादव ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार गरीबों को लूटने व अमीरों के खजाने भरने में लगी है. जनता सब समझ रही है. आनेवाले दिनों में सरकार को सबक सिखायेगी. धरना को राजेंद्र मेहता, ईश्वरी राणा, संदीप कुमार, श्यामदेव यादव आदि ने भी संबोधित किया. धरना के उपरांत 14 सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा गया. मौके पर राजेंद्र साव, बिरेंद्र यादव, असगर अंसारी, इब्राहिम अंसारी, यमुना यादव, विनोद यादव समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version