श्रीराम युवा मंडल ने निकाला मंगला जुलूस

कोडरमा बाजार : श्रीराम युवा मंडल ने कोडरमा नगर पंचायत में मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला. जुलूस स्थानीय कोल टैक्स से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण किया. जुलूस का नेतृत्व श्रीराम युवा मंडल के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया. मौके पर मंडल के राजेश सिंह, पंकज सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 12:17 AM
कोडरमा बाजार : श्रीराम युवा मंडल ने कोडरमा नगर पंचायत में मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला. जुलूस स्थानीय कोल टैक्स से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण किया. जुलूस का नेतृत्व श्रीराम युवा मंडल के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया. मौके पर मंडल के राजेश सिंह, पंकज सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
17 अखाड़ा समितियों ने ली अनुमति, ब्लॉक मैदान में होगा जुटान
इधर, महा रानवमी को लेकर हर ओर उल्लास का माहौल है. शहर से लेकर गांव तक में त्योहार मनाने की तैयारी हैं. शहर की सड़कें महावीरी झंडों से पट गये हैं. रामनवमी पर तिलैया थाना क्षेत्र में अखाड़ा, जुलूस निकालने के लिए इस बार 17 समितियों ने लाइसेंस लिया है.
इसमें नवादा बस्ती, बेलाटांड़, तिलैया बस्ती वार्ड नंबर छह, असना इंदरवा, असनाबाद, गुमो, करमा, मुरली पहाड़ी, मडुआटांड़, जरगा, तिलैया बस्ती वार्ड नंबर 10, ताराटांड़ वार्ड नंबर छह, भदानी रोड, झुमरी, हॉपी क्लीनिक के बगल, विद्यापुरी वार्ड नंबर 16, नवयुवक मंच पानी टंकी शामिल हैं.
इस बार रामनवमी जुलूस का मिलान शहर के हृदय स्थली झंडा चौक पर नहीं होगा, बल्कि जुलूस का जुटाना ब्लाॅक मैदान में ही करने की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से दी गयी है. ब्लॉक मैदान में ही रामनवमी महासमिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होगा. यहीं पर अखाड़ा समिति के सदस्य अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version