फरजी तरीके से लोन स्वीकृत कर 50 हजार की निकासी
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आॅफ इंडिया शाखा मरकच्चो के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व शाखा कर्मियों की मिलीभगत से फरजी तरीके से केसीसी लोन स्वीकृत कर 50 हजार निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर प्रखंड के कादोडीह पंचायत के केतरूसिंघा निवासी परमानंद यादव ने उपायुक्त को आवेदन देकर मामले […]
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आॅफ इंडिया शाखा मरकच्चो के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व शाखा कर्मियों की मिलीभगत से फरजी तरीके से केसीसी लोन स्वीकृत कर 50 हजार निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर प्रखंड के कादोडीह पंचायत के केतरूसिंघा निवासी परमानंद यादव ने उपायुक्त को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है.
आवेदन में परमानंद ने बताया कि वे केसीसी लोन के लिए उक्त शाखा गये थे, जहां शाखा प्रबंधक ने बताया कि 30 अगस्त 2012 को ही उनका एक लोन स्वीकृत है और उससे 50 हजार की निकासी हुई है. उक्त राशि के भुगतान के बाद ही नया लोन दिया जा सकेगा. आवेदन में बताया गया है कि उनके द्वारा पहले कोई केसीसी लोन नहीं लिया गया है. उक्त समय के शाखा प्रबंधक व शाखा कर्मियों की मिलीभगत से फरजी फोटो लगा कर पैसे की निकासी की गयी है. आवेदन उपायुक्त के अलावा शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव व एसपी कोडरमा को भी दिया गया है.