बिहार में शराबबंदी, झारखंड में धन वर्षा
कोडरमा : पड़ोसी राज्य बिहार में सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू की है, तो झारखंड के सीमावर्ती जिलों में धन की वर्षा हो रही है. उत्पाद विभाग का राजस्व डेढ़ गुणा से अधिक हो गया है. शराब की बिक्री बढ़ी है, तो उत्पाद विभाग का राजस्व भी बढ़ा है. पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को […]
कोडरमा : पड़ोसी राज्य बिहार में सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू की है, तो झारखंड के सीमावर्ती जिलों में धन की वर्षा हो रही है. उत्पाद विभाग का राजस्व डेढ़ गुणा से अधिक हो गया है. शराब की बिक्री बढ़ी है, तो उत्पाद विभाग का राजस्व भी बढ़ा है. पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को 10 करोड़, 63 लाख, 80 हजार रुपये का राजस्व शराब व्यवसाय से प्राप्त हुआ था, जबकि इस साल फरवरी माह तक में ही विभाग को 15 करोड़, 67 लाख, 70 हजार का राजस्व मिल चुका है.
इसके विरुद्ध फरवरी माह तक का टारगेट 16 करोड़, 27 लाख, 77 हजार हैं, जबकि पूरे वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 19 करोड़, 73 लाख रुपये रखा गया है. उत्पाद अधीक्षक एके गौड़ के अनुसार वर्तमान में राजस्व मामले में 96 प्रतिशत की उपलब्धि हैं. जिले में 46 शराब की दुकानें संचालित है. उनके माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि भी अच्छा रहेगी.