18 जुलाई को बंद रहेंगी राशन दुकानें

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का एक दिवसीय सम्मलेन संपन्न राष्ट्रीय स्तर पर सबको एक समान कमीशन देने की मांग झुमरीतिलैया : सीएच स्कूल रोड स्थित मोदी धर्मशाला में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का एक दिवसीय सम्मलेन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद वर्णवाल, संचालन पोखराज राणा ने किया. मुख्य अतिथि डीलर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 2:37 AM

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का एक दिवसीय सम्मलेन संपन्न

राष्ट्रीय स्तर पर सबको एक समान कमीशन देने की मांग
झुमरीतिलैया : सीएच स्कूल रोड स्थित मोदी धर्मशाला में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का एक दिवसीय सम्मलेन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद वर्णवाल, संचालन पोखराज राणा ने किया. मुख्य अतिथि डीलर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस दौर में लोगों को संगठित होना बहुत जरुरी है. अगर हमलोग संगठित नहीं होंगे तो हमारी परेशानियों को समझने वाला कोई नहीं है.
उन्होंने कहा कि हर विक्रेताओं के मान-सम्मान की रक्षा करना एसोसिएशन का कर्तव्य है. डीलरों की समस्या से केंद्र व राज्य सरकार को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि गत 27 मार्च को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देश भर के राशन दुकानदार संसद के माॅनसून सत्र के पहले दिन 18 जुलाई को अपनी-अपनी दुकान बंद रखेंगे तथा उसी दिन रामलीला मैदान से जंतर-मंतर तक मार्च निकला जायेगा.
उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कमिशन है. कम कमीशन से कोई भी दुकानदार ईमानदारी से दुकान का संचालन नहीं कर सकता है. हमें राष्ट्रीय स्तर पर एक समान कमीशन चाहिए. जल्द ही गुजरात के तर्ज पर झारखंड राज्य के राशन दुकानदारों को गैस के छोटे सिलिंडर बेचने और बैंकिंग प्रणाली से जुड़ कर एटीएम लगाने की सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्य सचिव झारखंड सरकार से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जस्टिस वाधवा कमेटी की रिपोर्ट को सरकार को लागू करना चाहिए. राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात एक शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मिल कर उनसे विक्रेताओं के हित में निर्णय लेने की अपील की. जिला सचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि छूटभईये नेता सूचना अधिकार के तहत डीलरों को परेशान करते हैं. उन्होंने कहा कि डीलर की मौत पर उसके परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा मिलना चाहिए. बिहार राज्य की तरह झारखंड में भी चार वर्ष में एक बार लाइसेंस का नवीकरण होना चाहिए. मौके पर कार्यक्रम संयोजक बासुदेव पांडेय,
सुखदेव पासवान, सुरेश प्रसाद, नंदू प्रसाद, कृष्ण मोहन, नौशाद हसन, जूही दास गुप्ता, ज्ञानचंद मोदी, छोटेलाल सिंह, गणेश स्वर्णकार, गोपाल कुमार गुतुल, नंदकिशोर गुप्ता, सुरेश पांडेय, भागवत कुमार, सुखदेव यादव, मो. इमाम, केदार राज, सुरेश सिंह, देवकुमार मोदी, मो सत्तार, लक्ष्मण राणा, सीता देवी, लक्ष्मण यादव, सुरेश पांडेय, बद्री साव, अर्जुन लाल, रामचंद्र राम, सुरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन पंकज वर्णवाल ने किया.

Next Article

Exit mobile version