प्रधानाध्यापिका की पिटाई से छात्र बेहोश

डीएसइ ने कहा, जांच कर दोषी पर की जायेगी कार्रवाई कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित उर्दू मध्य विद्यालय जलवाबाद का छात्र 10 वर्षीय आदिल हाशमी (पिता- मो खुर्शीद) सोमवार को विद्यालय में बेहोश हो गया. आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हसीन अख्तर ने बच्चे के साथ बुरी तरह पिटाई की. प्रधानाध्यापिका की पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 7:31 AM
डीएसइ ने कहा, जांच कर दोषी पर की जायेगी कार्रवाई
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित उर्दू मध्य विद्यालय जलवाबाद का छात्र 10 वर्षीय आदिल हाशमी (पिता- मो खुर्शीद) सोमवार को विद्यालय में बेहोश हो गया. आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हसीन अख्तर ने बच्चे के साथ बुरी तरह पिटाई की. प्रधानाध्यापिका की पिटाई से छात्र बेहोश हो गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी बात पर उक्त छात्र का झगड़ा दूसरे छात्र से हो गया था, जिससे प्रधानाध्यापिका ने नाराज होकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उक्त छात्र बेहोश हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में उक्त छात्र को बेहोशी की हालात में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है.
सूचना पाकर छात्र को देखने अस्पताल पहुंची डीएसइ परबला खेस ने कहा कि घटना की जांच की जायेगी. मामला सही पाये जाने पर दोषी शिक्षिका के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इधर, उक्त शिक्षिका ने छात्र की पिटाई करने के आरोप से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version