25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलगरमा में स्थिति सामान्य, तीन मामले दर्ज

कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के कोलगरमा में रामनवमी जुलूस के दौरान बीते दिन हुई मारपीट की घटना के बाद कोडरमा थाना में अलग-अलग तीन मामले दर्ज किये गये हैं. घटना को लेकर जहां दोनों पक्षों ने अलग-अलग मामला दर्ज कराये हैं, वहीं मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने भी अलग से एक प्राथमिकी दर्ज करायी […]

कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के कोलगरमा में रामनवमी जुलूस के दौरान बीते दिन हुई मारपीट की घटना के बाद कोडरमा थाना में अलग-अलग तीन मामले दर्ज किये गये हैं. घटना को लेकर जहां दोनों पक्षों ने अलग-अलग मामला दर्ज कराये हैं, वहीं मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने भी अलग से एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना के बाद गांव में हुए तनाव की स्थिति अब पूरी तरह सामान्य हो गयी है. हालांकि, गुरुवार को भी पुलिस प्रशासन की टीम इलाके में कैंप किये रही. घटना की रात एसपी एसके झा भी मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. घटना को लेकर पहला मामला कांड संख्या 73/17 मो क्यूमउद्दीन (पिता- स्व रहमत अंसारी) ने दर्ज करायी है. इसमें गांव के सहदेव यादव, छोटू यादव, राजू सिंह, मनोज साव, उमेश शर्मा, धानेश्वर साव, रेशमन यादव, गोपाल साव व अन्य पर धार्मिक स्थल में हरवे हथियार के साथ जबरन प्रवेश कर मारपीट करने व अन्य आरोप लगाये गये हैं.
आवेदन में कहा गया है कि मारपीट की घटना में इमाम मौलाना मो मकबूल साहब गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य घायलों में इंजामुल हक, यासीन मियां, मुनियां खातून, खुशबू खातून, समीला खातून शामिल हैं. वहीं दूसरा मामला कांड संख्या 74/17 मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जेइ वसीम रजा ने दर्ज कराया है.
इसमें कहा गया है धार्मिक जुलूस के दौरान सहदेव यादव, छोटू यादव, राजू सिंह, मनोज साव, गोपाल साव, उमेश शर्मा, धानेश्वर साव के अलावा अन्य लोग रोके जाने के बावजूद दूसरे पक्ष के धार्मिक स्थल में घुसने लगे. लोगों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए दंडाधिकारी ने खुद के साथ दुर्व्यवहार व धक्का मुक्की करने के साथ ही सरकारी काम-काज में बाधा डालने की बात कही है.
तीसरा मामला कांड संख्या 75/17 के रूप में किशोर कुमार राणा (पिता- प्रयाग राणा) ने दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने खुर्शीद अंसारी, सकूर अंसारी, उस्मान अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, मो इस्लाम, मनौअर अंसारी, आरिफ अंसारी, क्यूमउद्दीन अंसारी, इंजानमुल हक, बसारत अंसारी, मुनिया खातून, शमीना खातून व अन्य पर धार्मिक जुलूस के दौरान ईंट-पत्थर चलाने का आरोप लगाया गया है. इधर, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि गांव में स्थिति पूरी तरह सामान्य है. एहतियात के लिए दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति गांव में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें