मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अगले कुछ घंटों में कोडरमा, बोकारो और गिरिडीह में आ सकती है आंधी
रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम ने अपना मिजाज बदला है और अब मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार झारखंड के कोडरमा, बोकारो और गिरिडीह में तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में इन जिलों में मौसम का यह रूप […]
रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम ने अपना मिजाज बदला है और अब मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार झारखंड के कोडरमा, बोकारो और गिरिडीह में तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में इन जिलों में मौसम का यह रूप दिख सकता है. आंधी के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी जिसकी गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी. ऐसी खबर है कि इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
गौरतलब है कि पिछले 48 घंटे से राज्य के कई शहरों में मसलन जमशेदपुर और हजारीबाग में बारिश हुई है. साथ ही रांची और आसपास के इलाकों में भी बूंदाबादी हुई थी.