19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में मिल का पत्थर साबित होगा बांझेडीह प्लांट

विकास में जन सहभागिता जरूरी है : मुख्य अभियंता बच्चों के लिए मिले सामानों को अलमीरा में बंद कर न रखें, बच्चों को इसका उपयोग करने दें जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के एडमिन बिल्डिंग के सभागार में डीवीसी सीएसआर ने सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित कर आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में खेल […]

विकास में जन सहभागिता जरूरी है : मुख्य अभियंता
बच्चों के लिए मिले सामानों को अलमीरा में बंद कर न रखें, बच्चों को इसका उपयोग करने दें
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के एडमिन बिल्डिंग के सभागार में डीवीसी सीएसआर ने सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित कर आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में खेल समेत कई सामग्रियों का वितरण किया. अध्यक्षता विजलेंस के डीसी पांडेय ने की. अतिथियों का परिचय सीएसआर के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप ने कराया. उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा विस्थापित गांवों में काम तो हो रहा है, पर इसकी रफ्तार धीमी है, इसे बढ़ाने की जरूरत है. कहा कि धीमी रफ्तार में भी यदि बिना रूके लगातार चला जाये, तो भी मंजिल मिलती है. कहा कि यदि यह प्लांट सुचारू रूप से चले, तो कोडरमा के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा.
सीएसआर ने जनता के बीच काम कर प्रबंधन व विस्थापितों के रिश्ते को मधुर बनाने का काम किया है. उन्होंने सेविकाओं से कहा कि बच्चों के लिए मिले समानों को अलमीरा में बंद कर न रखें, बच्चों का इसका उपयोग करने दें. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति अभी से ही जागरूक करें. उपायुक्त ने सीएसआर के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप के कार्यकाल को बेहतर बताया तथा लोगों से अपील किया कि की प्रबंधन को सहयोग करें. कहा कि केटीपीएस का विकास होगा, तो गांवों का भी विकास होगा. मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख एमसी मिश्रा ने कहा कि सभी के सहयोग से विस्थापित गांवों का विकास करना है. कहा कि समाज से जुड़ कर ही समाज का विकास होगा, पर इस विकास में जन सहभागिता जरूरी है.
मुख्य अभियंता अनंत चक्रवर्ती ने कहा कि सीएसआर अपनी सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रहा है. वरीय प्रबंधक वीके कश्यप ने बताया कि किन स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को क्या सामग्री दी जा रही है. हिरोडीह के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, करियावां के मुखिया बाला लखेंद्र पासवान ने श्री कश्यप की सराहना की. मौके पर मवि चरकी पहरी की छात्राओं ने स्वागत गीत व मवि धरेयडीह की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में डीवीसी के डीजेएम मधुकांत झा, सीएसआर मुख्यालय के हेड विश्वजीत सेन, सीएसआर तिलैया डैम के प्रबंधक हरिश चंद्र सिंह, आरके अनुभवी विश्व मोहन गोस्वामी, अजय कुमार, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार, अजहर अली, प्रभु मेहता, मुखिया मेघा देवी, लक्ष्मण यादव, रमेश प्रसाद, पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी, प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार तिवारी, एएनएम सीमा देवी, सेविका आशा देवी, शमशुल, विजय कुमार पांडेय, देवेंद्र कुमार राणा, महेश पांडेय, सुधीर शरण, गुलाब रजक, प्रदीप धोबी, लक्ष्मण यादव, श्रीकांत पांडेय, दीवाकर पांडेय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें