8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

160 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी

जैन समाज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर झुमरीतिलैया : श्री दिगंबर जैन भवन में जैन समाज द्वारा नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ हुआ. तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं […]

जैन समाज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

झुमरीतिलैया : श्री दिगंबर जैन भवन में जैन समाज द्वारा नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ हुआ. तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया.
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जैन समाज द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय कदम है. इससे वैसे लोगों को फायदा मिलेगा जो पैसों की कमी के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. शिविर के माध्यम से वे अपना इलाज करा सकेंगे, इसके लिए मैं जैन समाज को साधुवाद देती हूं. जैन समाज द्वारा डॉ नीरा यादव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. शिविर में 160 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन समाज के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा एवं संचालन वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने किया. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक सुरेश जैन थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन समाज के सचिव जय कुमार गंगवाल, नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से विभूति, डॉ मुकेश कुमार, डॉ श्रेयस पोद्दार, डॉ एसयू राव, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रामरतन महर्षि, पप्पी पांड्या, ललित सेठी, नविन पांड्या, विमल बड़जात्या, किशोर भाटिया, अजय झा आदि लगे हुए थे. मौके पर देवनारायण मोदी, आशा गंगवाल, विशाल भदानी, चंद्रशेखर जोशी, नीलम सेठी, ममता सेठी, प्रेम पांड्या, शोभा पाटनी, सारिका बड़जात्या, मधु जैन, कुसुम छाबड़ा, अंजू रावका, नवीन जैन, सुबोध गंगवाल, संतोष केसरी, देव कुमार मोदी, सुरेंद्र काला, त्रिलोक जैन, हनुमान जैन, विशाल सिंह, सुरेश झांझरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel