शराब बंद करा कर लेंगे चैन
अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का सांकेतिक धरना, कहा डोमचांच : शराबबंदी को लेकर बेहराडीह पंचायत की महिलाओं ने डोमचांच थाना परिसर में एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया. धरना कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि पूरे प्रखंड को शराब मुक्त बनाना है, इसके लिए वह स्थानीय पुलिस को हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि शराब बंद […]
अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का सांकेतिक धरना, कहा
डोमचांच : शराबबंदी को लेकर बेहराडीह पंचायत की महिलाओं ने डोमचांच थाना परिसर में एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया. धरना कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि पूरे प्रखंड को शराब मुक्त बनाना है, इसके लिए वह स्थानीय पुलिस को हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि शराब बंद करा कर चैन लेंगे. धरना में कन्या देवी, पूर्व मुखिया सुशीला देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, गीता देवी, संतोषी देवी, सुदामा देवी, मालती देवी, शांति देवी, सुधा कुमारी, ममता कुमारी,चंदा देवी, वसंती देवी, अन्नू देवी, अरुणा देवी, मंजू देवी, आशा देवी, जागेश्वरी देवी, सुनीता देवी
मौजूद थे.
जावा महुआ बरामद, तीन गिरफ्तार : एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डोमचांच पुलिस ने थाना अंतर्गत मधुबन पंचायत के गोलगो जंगल में अवैध रूप से संचालित कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस संबध में डोमचांच थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध शराब की कई भट्ठियां थी, जिसे ध्वस्त किया गया. इस क्षेत्र में लोग गोशाला की आड़ में शराब का धंधा करते थे, जिसे ध्वस्त किया गया. इस मामले में बेहराडीह निवासी राजेंद्र मेहता (पिता- शंकर मेहता), चंदन मेहता व धीरज मेहता को गिरफ्तार किया गया. साथ ही चौदह ड्राॅम में रखे जावा महुआ को नष्ट किया गया.
वहीं 290 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया. मौके पर से चार बाइक (जेएच-11जी-5679), (जेएच-12डी -7673), (जेएच-12सी- 0465), व (जेएच-02सी -8905) को जब्त किया. अभियान में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अलावा एसआइ विनोद सिंह, रामचंद्र प्रसाद, देवव्रत सिंह समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे.