Advertisement
बांझेडीह डीवीसी प्लांट में प्रदूषण मानक की हो रही अनदेखी
सांसद ने लोकसभा उठाया में मुद्दा कोड़रमा बाजार. सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय ने लोकसभा में सोमवार को नियम 377 के अंतर्गत बांझेडीह डीवीसी प्लांट में हो रहे भारी प्रदूषण का मामला उठाया. उन्होंने बताया कि डीवीसी प्लांट से प्रदूषणकारी डस्ट निकल रही है और डस्ट आसपास के इलाकों को प्रभावित कर रही है. दर्जनों […]
सांसद ने लोकसभा उठाया में मुद्दा
कोड़रमा बाजार. सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय ने लोकसभा में सोमवार को नियम 377 के अंतर्गत बांझेडीह डीवीसी प्लांट में हो रहे भारी प्रदूषण का मामला उठाया. उन्होंने बताया कि डीवीसी प्लांट से प्रदूषणकारी डस्ट निकल रही है और डस्ट आसपास के इलाकों को प्रभावित कर रही है. दर्जनों गांव निकलने वाली इस डस्ट के कारण नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं. प्रदूषण से खेत का उत्पादन, तालाब व कुआं का पानी जान लेवा बन रहा है.
इससे ग्रामीण भयभीत है. प्लांट के आसपास के क्षेत्रों में दिन में भी अंधेरा बना रहता है. स्थानीय नागरिक डीवीसी की दूसरी यूनिट को संचालित करने में सहयोग करना चाहते है, लेकिन डीवीसी ने अपने प्रथम यूनिट में ही लोगों को प्रदूषण के मुंह में धकेल दिया है. वर्तमान में हो रहे प्रदूषण के कारण डीवीसी की दूसरी यूनिट को स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे हैं. डीवीसी अपने सामाजिक दायित्व से मुंह मोड़ रहा है. प्रदूषण के कारण गांव में जीना मुश्किल हो गया है, लोग धीरे-धीरे पलायन कर रहे हैं.
डीवीसी द्वारा जो दूसरी यूनिट संचालित की जायेगी, वह आवासीय बस्ती से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है. सांसद ने मांग की कि डीवीसी द्वारा किये जा रहे प्रदूषण पर सरकार रोक लगवायें. उन्होंने बताया कि डीवीसी के प्रदूषण को लेकर उन्होंने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर पत्र भी दिया है. सांसद ने ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया कि डीवीसी द्वारा किए जा रहे प्रदूषण का तत्काल हल निकाला जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement