अवैध महुआ शराब बरामद, भट्ठी ध्वस्त
डोमचांच : थाना क्षेत्र के तेतरियाडीह पंचायत के नेरपुर गांव में सोमवार को सुबह थाना प्रभारी एसके सिंह ने एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर छापामारी कर अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. इस दौरान पांच ड्रम जावा महुआ को नष्ट और एक भट्टी को ध्वस्त किया गया. थाना प्रभारी एसके सिंह […]
डोमचांच : थाना क्षेत्र के तेतरियाडीह पंचायत के नेरपुर गांव में सोमवार को सुबह थाना प्रभारी एसके सिंह ने एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर छापामारी कर अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. इस दौरान पांच ड्रम जावा महुआ को नष्ट और एक भट्टी को ध्वस्त किया गया. थाना प्रभारी एसके सिंह ने बताया कि भट्ठी संचालक को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जायेगा. घटनास्थल से 10-15 डब्बा व गैलन ड्रम समेत दर्जनों उपकरणों को नष्ट कर दिया गया. छापामारी दल में एसआइ विनोद सिंह, रामचंद्र प्रसाद, शंभुनाथ मिश्रा समेत पुलिस जवान शामिल थे.