15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मुख्य स्थानों पर लगायें जायें फ्लैक्स : उपायुक्त

सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश कोडरमा बाजार : उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यालय कक्ष में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपायुक्त को जानकारी दी कि जिले में 12 ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया गया. जहां पर दुर्घटना को रोकने के […]

सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश
कोडरमा बाजार : उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यालय कक्ष में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपायुक्त को जानकारी दी कि जिले में 12 ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया गया. जहां पर दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक चिह्न व अन्य आवश्यक कदम उठाये गये हैं.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मुख्य स्थानों पर फ्लैक्स लगायें जाये, जिसमें एंबुलेंस का नंबर, दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस की ओर से व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं होगी आदि विषय होगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चालक की अल्कोहल जांच, गति सीमा से अधिक चलने वाले वाहनों की जांच, ओवरलोडिंग की जांच, दो पहिया समेत चार पहिया वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट की जांच आदि की रिपोर्ट 15 दिन उपायुक्त को उपलब्ध करायेंगे. इसे परिवहन विभाग को अग्रसारित किया जा सके.
अनुमंडल पदाधिकारी सड़क किनारे स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देशित करें व एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपे. नगर पर्षद क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालकों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाये.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के सभी कॉलेजों, पॉलिटेक्निक आदि में माह में कम से कम दो बार जागरूकता अभियान चलाने व रिपोर्ट फोटो समेत उपायुक्त को उपलब्ध कराने को कहा गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूल बसों की जांच, जागरूकता कार्यक्रम आदि चलायेंगे. जिला जन संपर्क पदाधिकारी को कहा गया कि वे स्वयं जाकर सिनेमा घरों में चलने वाले सड़क सुरक्षा को लेकर लघु फिल्म की जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट देंगे.
उपायुक्त ने जिले के सभी लोगों व पदाधिकारियों से दुर्घटना प्रभावित लोगों को तत्काल मदद करने की अपील की. घायल व्यक्ति जिसे आप सभी की मदद से बचाया जा सकता. सभी अभिभावक अपने बच्चों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, उन्हें वाहन नहीं दें व जो 18 वर्ष उम्र से अधिक है, उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दें व हेलमेट पहनने तथा तेज गति से वाहन नहीं चलाने का निर्देश दें. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें