डोभा के नाम पर झारखंड में मची है लूट

चंदवारा : प्रखंड झामुमो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनिल वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में डोभा के नाम पर लूट मची है. वहीं शौचालय निर्माण में भी कमीशनखोरी चल रही है. कहा कि झामुमो सरकार की स्थानीय नीति का विरोध करता रहेगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 7:55 AM
चंदवारा : प्रखंड झामुमो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनिल वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में डोभा के नाम पर लूट मची है. वहीं शौचालय निर्माण में भी कमीशनखोरी चल रही है. कहा कि झामुमो सरकार की स्थानीय नीति का विरोध करता रहेगा. इस सरकार से झारखंड के मूलवासियों व आदिवासियों का भला नहीं होने वाला है.
जरूरी योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं. पुरानी सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है व नयी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि महिला जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी ने कहा कि हेमंत सरकार के बाद किसी भी सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम नहीं किया है. बैठक को किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, नगर अध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता दीपक विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया.
बैठक में सदस्यता अभियान पर बल देते हुए संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगे सोलर लाइट की जांच की जाये. निर्णय लिया गया कि जन समस्याओ को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. संचालन किसान मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष रफीक अंसारी ने किया. मौके पर रामानंद भारती, दिनेश्वर गिरि, राजेश यादव, बद्री साव, राजेश कुमार पांडेय, रामू साव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version