नामांकन के साथ विद्यालय में हों ठहराव : जिप अध्यक्ष

मरकच्चो : विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 को लेकर मंगलवार से प्रखंड के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित डगरनवा पंचायत के उत्क्रमित उवि परिसर मे जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीइओ पीपी झा. डीएसइ परबला खेस, प्रमुख सावित्री देवी, मुखिया शोभा देवी समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:00 AM
मरकच्चो : विद्यालय चलें, चलायें अभियान 2017 को लेकर मंगलवार से प्रखंड के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित डगरनवा पंचायत के उत्क्रमित उवि परिसर मे जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीइओ पीपी झा. डीएसइ परबला खेस, प्रमुख सावित्री देवी, मुखिया शोभा देवी समेत कई लोग उपस्थित थे. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. जिप अध्यक्ष ने एक छात्रा का नामांकन उक्त विद्यालय में करते हुए वर्ष 2017 के नामांकन अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के नामांकन के साथ-साथ उनका विद्यालय में ठहराव हों. उसकी जिम्मेदारी भी शिक्षक व पदाधिकारी लें, तभी यह अभियान सफल होगा. बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावक, शिक्षक, पदाधिकारी सभी को मिल-जुल कर काम करना होगा. हमें ध्यान रखना होगा कि अभियान में कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह जाये. डीडीसी आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किये कि अपने बच्चों को विद्यालय भेंजे, बच्चे पढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य को समझें, क्योंकि शिक्षक के हाथों में बच्चों का भविष्य है.
डीइओ पीपी झा ने कहा कि बच्चों के नामांकन के साथ-साथ बच्चों का विद्यालय में ठहराव भीहमारी बड़ी जिम्मेदारी है. शिक्षकों से कहा कि बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें व उन्हें पढ़ाई के प्रति हमेशा प्रेरित करते रहे. डीएसइ परबला खेस ने भी प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया को तेज करने व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोई बच्चा विद्यालय जाने से न छूटे, इसका ध्यान रखने की बात विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्षों व प्रधानाध्यापकों से कही. मौके पर बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी हरेंद्र शर्मा, एपीओ क्रांति कुमार चांद, उज्ज्वल मिश्रा, कुमार राज, एआरपी लालिमा लकड़ा, सीडीपीओ ज्योतिका टोप्पो, बीपीओ आशीष भारती, राधा सिंह, प्रभुदेव कुमार, अशोक उपाध्याय, विजय वर्णवाल, देवकी राय, वीरेंद्र राय, देवकी शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version