हर व्यक्ति अपने आप में अनूठा : मेजर
सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी (जूनियर डिवीजन) के निरीक्षण के िलए दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मेजर जेनरल एस सब्बरवाल कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी (जूनियर डिवीजन) के निरीक्षण हेतु दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय बिहार व झारखंड के मेजर जेनरल एस सब्बरवाल ने मंगलवार की सुबह स्पेशल एसेंबली […]
सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी (जूनियर डिवीजन) के निरीक्षण के िलए दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मेजर जेनरल एस सब्बरवाल
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी (जूनियर डिवीजन) के निरीक्षण हेतु दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय बिहार व झारखंड के मेजर जेनरल एस सब्बरवाल ने मंगलवार की सुबह स्पेशल एसेंबली में कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्राय: दूसरे से अपनी तुलना करके अपने को कम या अधिक मानते हैं. जबकि हर व्यक्ति अपने आप में अनूठा है और सबकी अपनी-अपनी क्षमता है. हमें इस परिप्रेक्ष्य में अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए. उनके साथ स्कूल के पूर्व छात्र रहे एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रांची के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद व एनसीसी ग्रुप मुख्यालय हजारीबाग के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आदित्य मदान तथा एक बिहार नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ले कमांडर जेए शेख भी मौजूद थे.
सैनिक स्कूल पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य ले कर्नल एके रजक, सेना मेडल व उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
उन्होंने मेजर जेनरल सब्बरवाल ने स्कूल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीद हो चुके स्कूल के पूर्व छात्रों को श्रद्धांजली दी. प्रभारी प्राचार्य के साथ उन्होंने एनसीसी व विद्यालय से जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया. इसके बाद उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक, कैडेट मेस, कैडेट होस्टल समेत स्कूल प्रांगण का निरीक्षण किया तथा स्कूल के अनुशासन व अध्ययन-अध्यापन के अनुकूल वातावरण की सराहना की.
इसके बाद मेजर जेनरल एस सब्बरवाल, ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद, ब्रिगेडियर अदित्य मदान, ले कमांडर शेख तथा उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार ने तिलैया डैम के समीप एनसीसी के नौसेना इकाई (नेवल यूनिट) खोलने के लिए जगह का मुआयना करते हुए उसकी संभावनाओं पर अपना मंतव्य रखा. प्रभारी प्राचार्य ले कर्नल एके रजक, सेना मेडल ने प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट की ओर से अतिथियों को स्कूल मोमेंटो देकर सम्मानित किया.