सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
जयनगर. थाना क्षेत्र के ग्राम मतौनी में बीती रात एक अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच-12जी-2452) एक झोपड़ी मे घुस गया. इसमें झोपड़ी में बैठे पांच वर्ष के बालक वासिम अंसारी (पिता- हाशिम अंसारी) की मौत हो गयी. जबकि तिलक महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया […]
जयनगर. थाना क्षेत्र के ग्राम मतौनी में बीती रात एक अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच-12जी-2452) एक झोपड़ी मे घुस गया. इसमें झोपड़ी में बैठे पांच वर्ष के बालक वासिम अंसारी (पिता- हाशिम अंसारी) की मौत हो गयी. जबकि तिलक महतो गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वैन को जब्त कर लिया है. इस मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी कर्मपाल उरांव व थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की.