धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने का संकल्प
जब तक हम सभी शिक्षित नहीं होंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं: डॉ सतीश कुमार झुमरीतिलैया : दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति ने डाॅ भीम राव आंबेडकर की जयंती बाइपास स्थित आंबेडकर चौक पर मनायी गयी. इससे पूर्व ब्लॉक मैदान से शोभायात्रा निकाली गयी, जो आंबेडकर चौक बाइपास पहुंच कर सभा में तब्दील हो […]
जब तक हम सभी शिक्षित नहीं होंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं: डॉ सतीश कुमार
झुमरीतिलैया : दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति ने डाॅ भीम राव आंबेडकर की जयंती बाइपास स्थित आंबेडकर चौक पर मनायी गयी. इससे पूर्व ब्लॉक मैदान से शोभायात्रा निकाली गयी, जो आंबेडकर चौक बाइपास पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता समिति के जिला संयोजक मनोज कुमार रजक व संचालन इंद्रदेव राम ने किया. सभा स्थल पर समिति के सदस्यों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डाॅ सतीश कुमार ने कहा कि जबतक हम सभी शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है. यदि आगे बढ़ना है, तो बाबा साहब के बताये मार्गों पर चलना होगा. विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य शांति प्रिया ने कहा कि पूरे राज्य में दलितों का शोषण हो रहा है.
इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. समिति के संयोजक मनोज कुमार रजक ने कहा कि आज देश में दो तरह की लड़ाई लड़ी जा रही है. संविधान के साथ छेड़छाड़ कर गरीबों का हक मारा जा रहा है. इंद्रदेव राम ने कहा कि आरक्षण पर हमला दलितों पर हमला है, इसके लिए सजग होकर आंदोलन करना होगा.
सभा को टुक लाल राम, वासुदेव धोबी, प्रकाश आंबेडकर, बैजनाथ दास, राम बालक चौधरी, एम चंद्रा, महेंद्र दास, विनोद दास, गणेश दास, संजय दास, डाॅ वसीफ बख्तावर खान, पार्षद नीलम पासवान, प्रेम प्रकाश पासवान, अमर रजक, अंगलाल राम, महादेव दास, नारायण सिंह, बबलू रजक, मनोज सहाय पिंकू, अजय कृष्ण, सूर्यदेव रजक, सतीश मिर्धा, मोती दास, डॉ डीपी सक्सेना, दुर्गा राम, विनोद दिवाना, संजय रजक, संदीप कुमार, मदन कुमार रजक ने संबोधित किया. मौके चंद्रमोहन चौधरी, मनोज चौधरी, रामवतार चौधरी, नवरंग राम, सुनील कुमार, प्रकाश राम, चेतलाल दास, भीम पासवान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
दलित मुक्ति मंच ने भी मनायी जयंती: बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती पर दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा स्टेशन रोड, झंडा चौक झुमरीतिलैया में दलितों पर बढ़ते अत्याचार, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला के खिलाफ संविधान बचाओ सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम बाबा साहब का तसवीर पर उपस्थित लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
घनश्याम तुरी की अध्यक्षता में हुई सभा का संचालन मंच के जिला संयोजक प्रेम प्रकाश ने किया. सभा को डीवाइएफआइ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पासवान, नगर पर्षद के उपाध्यक्ष संतोष यादव, विनोद विश्वकर्मा, जिप सदस्य शांति प्रिया, वार्ड पार्षद घनश्याम तुरी, बसंत सिंह, नीलम पासवान, कर्मचारी नेता दिनेश रविदास, छात्र नेता महेश भारती, महेंद्र तुरी, अजय कृष्ण, गणेश दास, शंभु पासवान आदि ने संबोधित किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ आंबेडकर के सपनों के भारत के लिए अंधविश्वास व अवैज्ञानिकता के खिलाफ शिक्षित होने, सामंतवादी पूंजीवादी जुल्मों और धर्मनिरपेक्षता पर हमला करने वाले सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संगठित होने और स्वाभिमान गरिमामय मानव जीवन के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. कहा कि आज देश में दलितों के ऊपर अत्याचार बढ़ा है, सरकार की नीतियों के चलते विश्वविद्यालयों में दलित छात्र रोहित वेमुला, मुत्थू कृष्णन को आत्महत्या करनी पड़ी. संविधान में प्राप्त आरक्षण का अधिकार जो कमजोर वर्गों को सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे बढ़ने का हथियार है, उसे समाप्त करने की कोशिश हो रही है. लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बढ़ता जा रहा है.
इसके खिलाफ व संविधान की रक्षा के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा. मौके पर सुरेश राम, बसंती देवी, उर्मिला देवी, बाबूलाल पासवान, शिवपूजन पासवान, नागेश्वर दास, विजय पासवान, रंजीत राम, अशोक रजक, राजू साव, राजेंद्र पासवान, चेतलाल दास समेत कई लोग शामिल थे.
झुमरीतिलैया : तिलैया बस्ती में कांग्रेस अध्यक्ष रामलखन पासवान की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा मौजूद थे. मौके पर उपस्थित छोटे लाल सिंह, नारायण वर्णवाल, उमेश साव, मनोज सहाय पिंकू, टुक लाल तुरिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष भागीरथ पासवान, प्रदेश महिला सचिव बेबी सिन्हा, सीता देवी, उमेश वर्णवाल, तुलसी मोदी, मनीरउद्वीन, रीता देवी, रूकनी देवी, सोमा मुंडा, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैय्याज अब्बू कैशर, अरविंद सेठ आदि ने बाबा साहब की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके गुणों का बखान किया.
डोमचांच : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों व पंचायत भवनों में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. प्रखंड परिसर में प्रमुख सत्य नारायण यादव, बीडीओ नारायण राम ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण की. वहीं डोमचांच पूर्वी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप मुखिया सह झाविमो नेता संजय सिंह धारवी ने पुष्पाजंली करते हुए बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला.
इधर चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह रोड स्थित संजीवनी एकेडमी के अंबेडकर सदन के विद्यार्थियों ने बाबा साहेब की जयंती मनायी. निदेशक संजीव कुमार व सदन के कप्तान आशीष व सत्यम ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर शिक्षक कुणाल कुमार, हरि बक्शी, विनोद कुमार, कल्पना देवी, रुबी कुमारी, बबीता देवी, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार समेत कई विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे.