जंगल में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव

शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के टिटहैयाटांड़ जंगल में सोमवार को एक अज्ञात लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जंगली क्षेत्र में लड़की का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. शव की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार जंगल में शव पेड़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 8:17 AM
शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त
थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के टिटहैयाटांड़ जंगल में सोमवार को एक अज्ञात लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जंगली क्षेत्र में लड़की का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. शव की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार जंगल में शव पेड़ से लटके होने की सूचना थाना प्रभारी विभूति भूषण सिंह को मिली थी. इसके बाद थाना प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक राम नंदन राम, अनिल सिंह व पुलिस टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे.
घटना की सूचना मिलने पर डोमचांच अंचल निरीक्षक रामाशंकर तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. आशंका जतायी जा रही है कि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदात हुई है और घटना के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से हत्या कर शव को पेड़ में टांग दिया गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो शव से काफी बदबू आ रहा था. शव देखने से कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा था. जंगली जानवर लड़की के पैर नोच कर खा गये थे. थाना प्रभारी विभूति भूषण सिंह ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. शव की पहचान करने का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद सुराग मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version