मवेशी लदे दो ट्रक जब्त, छह गिरफ्तार
बागीटांड़ चेकनाका के पास एसपी ने खुद की कार्रवाई रंगदारी व अवैध वसूली को लेकर अलग से मामले दर्ज, एक गिरफ्तार कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बागीटांड़ चेकनाका के समीप बीती रात एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने खुद निरीक्षण किया. इस दौरान अवैध रूप से जानवर लदे दो ट्रक (एनएल-01एन-3592) व (डब्लूबी-41-सी-0696) को जब्त किया […]
बागीटांड़ चेकनाका के पास एसपी ने खुद की कार्रवाई
रंगदारी व अवैध वसूली को लेकर अलग से मामले दर्ज, एक गिरफ्तार
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बागीटांड़ चेकनाका के समीप बीती रात एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने खुद निरीक्षण किया. इस दौरान अवैध रूप से जानवर लदे दो ट्रक (एनएल-01एन-3592) व (डब्लूबी-41-सी-0696) को जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह व एसपीसीए निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद थे. पुलिस पदाधिारियों ने एसपी के निर्देश पर वाहन को जब्त किया. मौके पर से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जब्त दोनों ट्रकों में 67 छोटे बड़े जानवर लदे थे. पकड़े गये लोगों में सीता यादव (पिता- अक्षय यादव), धनंजय कुमार (पिता- सीता यादव), निवासी रेंगनिया खैरा जिला गया बिहार के अलावा राजेश यादव, सुशील यादव, रामचंद्र यादव व अनिल यादव शामिल हैं. एसपीसीए निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीसीए एक्ट व अन्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. इधर, एक अन्य मामला रंगदारी व अवैध वसूली को लेकर दर्ज किया गया है. थाना कांड संख्या 83/17 में ट्रक नंबर (डब्लूबी-41-डी-0696) के उप चालक अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि बीती रात जब वे अपने ट्रक के साथ बागीटांड़ के पास पहुंचे, तो इस समय एक अन्य ट्रक पहुंचा. वह ट्रक चालक सुशील यादव के साथ पशु लेकर फतुआ पटना से जमुई जा रहा था. इस दौरान मंटू सिंह (पिता- स्व मुंशी सिंह), टिंकू सिंह व बसंत मेहता ने रोक कर प्रति ट्रक दो-दो हजार रुपये की मांग की. कहा कि इस जगह का बाजार समिति का टेंडर है. प्रति ट्रक दो-दो हजार लगेगा. इनकार करने पर मारपीट की धमकी दी गयी. पुलिस ने दर्ज मामले में मंटू सिंह, टिंकू सिंह, बसंत मेहता के साथ अशोक सिंह (निवासी डोमचांच) को भी आरोपी बनाया है, जबकि एक आरोपी मंटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.