शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा: शालिनी

ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल का मना वार्षिकोत्सव सतगावां : प्रखंड के मेन रोड बासोडीह स्थित आनंद ज्ञान सागर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, झाविमो केंद्रीय सदस्य सुनील यादव व विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य अजय कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:27 AM
ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल का मना वार्षिकोत्सव
सतगावां : प्रखंड के मेन रोड बासोडीह स्थित आनंद ज्ञान सागर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, झाविमो केंद्रीय सदस्य सुनील यादव व विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का विद्यालय खोल कर गुणवतापूर्ण शिक्षा देना सराहनीय कार्य है.
उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बेहतर बनाना है, तो बच्चों को शिक्षित करना होगा. शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, झाविमो नेता सुनील यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल रंजन, बबलू कुमार, सुधीर कुमार, कुमकुम सिन्हा, टनडुल कुमार शांडिल्य, शशि कुमार सिंह, सीनियर मॉडर्न के प्राचार्य भुवनेश्वर कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version