जुर्माने को लेकर युवक और एएसआइ में विवाद

झुमरीतिलैया : सघन हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान तिलैया थाना में गुरुवार को एक बाइक सवार युवक व एएसआइ के बीच विवाद हो गया. बिसोडीह निवासी टिंकू यादव (पिता कैलाश यादव) और एएसआइ लनेंद्र सिंह के बीच चेकिंग के दौरान बहस जुर्माना मांगे जाने को लेकर हुई. युवक फाइन देकर गाड़ी छोड़ने की मांग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 7:22 AM
झुमरीतिलैया : सघन हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान तिलैया थाना में गुरुवार को एक बाइक सवार युवक व एएसआइ के बीच विवाद हो गया. बिसोडीह निवासी टिंकू यादव (पिता कैलाश यादव) और एएसआइ लनेंद्र सिंह के बीच चेकिंग के दौरान बहस जुर्माना मांगे जाने को लेकर हुई. युवक फाइन देकर गाड़ी छोड़ने की मांग कर रहा था. युवक अपनी पत्नी का एडमिड कार्ड भी दिखा रहा था जो उसकेसाथ परीक्षा देने जा रही थी. घटना की सूचना भाजपा नेता रमेश हर्षधर को दी.
थाना पहुंचे श्री हर्षधर ने एएसआई एके मिश्रा पर दुव्यर्वहार करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसपी से लेकर सीएम तक करने की बात कही.एएसआई का कहना है कि युवक के साथ दुव्यर्वहार नहीं किया है. नियम के तहत हेलमेट नहीं रहने पर बाइक को जब्त कर फाइन डीटीओ कार्यालय में जमा करने को कहा था. इसी पर युवक भड़क गया. मामला बढ़ता देख पुलिस ने जब्त वाहन को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version