समाज सुधारक थे बाबा साहब: शालिनी
झुमरीतिलैया : गुमो खरीटांड़ स्थित आंबेडकर चौक के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती रविवार को रविदास समाज समिति के तत्वावधान में मनायी गयी. बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि नवोदय विद्यालय के प्रचार्य डॉ सतीश प्रसाद उपस्थित थे. अतिथियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि […]
झुमरीतिलैया : गुमो खरीटांड़ स्थित आंबेडकर चौक के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती रविवार को रविदास समाज समिति के तत्वावधान में मनायी गयी. बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि नवोदय विद्यालय के प्रचार्य डॉ सतीश प्रसाद उपस्थित थे. अतिथियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब सच्चे अर्थों में समाज सुधारक थे.
वे दलितों मजदूरों किसानों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करते रहें. विशिष्ट अतिथि डॉ सतीश प्रसाद ने कहा की नारी उत्थान व सामाजिक समानता के लिए बाबा साहब ने जिस संविधान की रचना की उसका अनुपालन करते हुए अपना जीवन संविधान की रक्षा में लगा देना चाहिए. अध्यक्षता मोती दास ने और संचालन इंद्रजीत गुप्ता ने किया. मौके पर महेंद्र प्रसाद शर्मा, मनोज रजक, भुनेश्वर साव, प्रदीप सिंह, रामचंद्र राम, यशवंत कुमार सक्सेना, जीतू कुमार, अर्जुन दास, ईश्वर
दास, उमेश दास, रतन कुमार, टुनटुन देवी, रीना देवी, बेबी देवी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश आंबेडकर ने किया.