बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बरियारडीह मोड़ पर रविवार की रात बाइक दुर्घटना में महुगांय निवासी मो शाहबाज (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. शाहबाज अपनी पल्सर बाइक से राजधनवार थाना क्षेत्र के खरीडीह से अपने घर महुगांय लौट रहा था. बरियारडीह चौक के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बरियारडीह मोड़ पर रविवार की रात बाइक दुर्घटना में महुगांय निवासी मो शाहबाज (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. शाहबाज अपनी पल्सर बाइक से राजधनवार थाना क्षेत्र के खरीडीह से अपने घर महुगांय लौट रहा था. बरियारडीह चौक के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. रास्ते से गुजर रहे बाराती वाहन द्वारा उक्त युवक को वहां बेहोश पड़ा देख नावाडीह स्थित एक निजी क्लिनिक ले गये. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रांची ले गये.