एक वर्ष इंतजार के बाद पप्पू का हुआ नामांकन

बाल कल्याण समिति की पहल से मिला न्याय, परिजनों में हर्ष कोडरमा बाजार : आखिरकार 14 वर्षीय पप्पू को न्याय मिला. एक वर्ष लंबे इंतजार के बाद बाल कल्याण समिति की पहल पर उसका नामांकन उत्क्रमित उवि पोखरडीहा में हो गया. जिले के सतगावां प्रखंड स्थित असनाकोणी निवासी सुखदेव राम के 14 वर्षीय पप्पू कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 8:38 AM
बाल कल्याण समिति की पहल से मिला न्याय, परिजनों में हर्ष
कोडरमा बाजार : आखिरकार 14 वर्षीय पप्पू को न्याय मिला. एक वर्ष लंबे इंतजार के बाद बाल कल्याण समिति की पहल पर उसका नामांकन उत्क्रमित उवि पोखरडीहा में हो गया. जिले के सतगावां प्रखंड स्थित असनाकोणी निवासी सुखदेव राम के 14 वर्षीय पप्पू कुमार पिछले एक वर्ष से अपने नामांकन के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरडीहा में दौड़ रहा था.
मगर उसका नामाकंन उस विद्यालय में नहीं हो पाया. थक हार कर चाइल्ड लाइन सब सेंटर सतगावां में इसकी सूचना उसके परिजनों द्वारा दिया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सदस्य के माध्यम से उक्त बच्चे को बाल कल्याण समिति कोडरमा के समक्ष गत दिन प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद समिति के अध्यक्ष मनोज दांगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए अविलंब उक्त छात्र का नामांकन कराने का आदेश देते हुए संबंधित विद्यालय के आरोपी शिक्षक को सशरीर बाल कल्याण समिति मे उपस्थित होने का आदेश था. समिति के कड़े रुख के कारण उक्त छात्र का नामांकन संबंधित विद्यालय में सोमवार
किया गया.

Next Article

Exit mobile version