मनरेगा कार्य में बाहरी मजदूर!

कोडरमा बाजार : जिले में मनरेगा कार्यो में अनियमितता बरती जा रही है. कहीं बाहरी मजदूरों से काम कराया जा रहा है, तो कहीं मनरेगा के नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है. इसका खुलासा मनरेगा लोकपाल काशी नाथ चटर्जी ने किया है. श्री चटर्जी ने बताया कि मरकच्चो प्रखंड की सिमरिया और महुंगाय पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 6:05 AM

कोडरमा बाजार : जिले में मनरेगा कार्यो में अनियमितता बरती जा रही है. कहीं बाहरी मजदूरों से काम कराया जा रहा है, तो कहीं मनरेगा के नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है. इसका खुलासा मनरेगा लोकपाल काशी नाथ चटर्जी ने किया है. श्री चटर्जी ने बताया कि मरकच्चो प्रखंड की सिमरिया और महुंगाय पंचायत में योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया. सिमरिया के आरइओ रोड से सरयू यादव के घर तक मिट्टी मोरम का कार्य किया जा रहा था.

पाया गया कि मनरेगा के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमत: कार्य स्थल पर योजना के नाम से संबंधित बोर्ड, मास्टर रॉल, जॉब कार्ड, मेट आदि रहना चाहिए था. मगर औचक निरीक्षण में ये सारी चीज नहीं पायी गयी. महुंगाय पंचायत में महुंगाय से बरवाडीह पथ पर भी मिट्टी-मोरम का कार्य किया जा रहा था. मगर यहां स्थानीय मजदूर की जगह पर गिरिडीह जिले के गांडेय के चिरूडीह के मजदूरों से काम लिया जा रहा था. इस संबंध में पूछने पर मुखिया पंकज कुमार राणा ने अनभिज्ञता जतायी. श्री चटर्जी ने कहा डीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे.

Next Article

Exit mobile version