बाजार समिति की खाली जमीन पर लगेंगी दुकानें : सीओ
पहले आओ व पहले पाओ की तर्ज पर होगा दुकानों का आवंटन झुमरीतिलैया : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर नगर परिषद द्वारा मंगलवार को भी सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम तक 288 लोगों ने दुकानों के […]
पहले आओ व पहले पाओ की तर्ज पर होगा दुकानों का आवंटन
झुमरीतिलैया : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर नगर परिषद द्वारा मंगलवार को भी सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम तक 288 लोगों ने दुकानों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर दुकानों का आवंटन किया जायेगा. इस दौरान सड़क पर खड़ी तीन बाइक को जब्त किया गया. सीओ अनुज बांडू ने बताया कि बाइपास स्थित बाजार समिति की खाली पड़ी जमीन पर मीट, मछली व सब्जी की दुकानें लगेंगी. इसके लिए घर की साफ-सफाई करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि मीट मछली की दुकानें एक स्थान पर होने से दुकानदारों व ग्राहकों को लाभ होगा. इन स्थानों पर डीवीसी द्वारा छायी भरने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग और स्टेशन रोड के किनारे बैठ कर सब्जी बेचने से बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है. नगर पर्षद द्वारा चिह्नित स्थानों पर दुकानें लगाने से बाजार में भीड़ कम होगी और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा. सीओ अनुज बांडो व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा. मौके पर डीवीसी सिविल विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, एएन मंडल, विपुल कुमार, नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, नप के सफाई निरीक्षक राजू राम समेत कई लोग मौजूद थे.