नाथगंज के पास इंटरसिटी की इंजन में आयी खराबी
झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेल खंड के गुरपा व पहाड़पुर के बीच रविवार की देर रात को तेज आंधी में ओएचडी तार टूटने से आप लाइन पर लगभग तीन घंटे परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 19:45 से 20:10 तक कोलकाता-जम्मूतवी 20:00 से 20:45 तथा हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस को […]
झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेल खंड के गुरपा व पहाड़पुर के बीच रविवार की देर रात को तेज आंधी में ओएचडी तार टूटने से आप लाइन पर लगभग तीन घंटे परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 19:45 से 20:10 तक कोलकाता-जम्मूतवी 20:00 से 20:45 तथा हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस को हीरोडीह में घंटों रोका गया, जबकि आसनसोल-गया इएमयू को गझंडी में खड़ी रही, घटनास्थल पर पहाड़पुर व गझंडी से टावर बेगन पहुंचा और युद्ध स्तर पर काम करने के बाद अप लाइन पर परिचालन सामान्य हुआ. इधर, दूसरी ओर देर रात नौ बजे रेल खंड के लाराबाद के समीप भी पेड़ गिरने की वजह से परिचालन पर असर पड़ा है. समाचार लिखे जाने तक ट्रेनों को ओपीटी पर चलायी जा रही है.
इस रूट पर चलनेवाली राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, वहीं एक अन्य अन्य सूचना के अनुसार गया कोडरमा रेल खंड के नाथगंज के समीप गया धनबाद-इंटरसिटी का इंजन खराब हो गया. इसकी वजह तेज आंधी व तूफान बताया जा रहा है. बहरहाल सात बजे कोडरमा पहुंचने वाली ट्रेन 21:00 तक नही पहुंची. यात्री स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.