23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं का लाभ श्रमिकों को नहीं

सम्मान समारोह. कम पहुंचे मजदूर, मंत्री नीरा यादव ने लगायी फटकार, कहा मजदूर दिवस पर श्रम कल्याण विभाग में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षा मंत्री ने कहा, प्रशासनिक उदासीनता के कारण श्रमिकों को नहीं मिलता योजनाओं का लाभ झुमरीतिलैया : म नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में मजदूर दिवस पर श्रम कल्याण विभाग […]

सम्मान समारोह. कम पहुंचे मजदूर, मंत्री नीरा यादव ने लगायी फटकार, कहा
मजदूर दिवस पर श्रम कल्याण विभाग में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन
शिक्षा मंत्री ने कहा, प्रशासनिक उदासीनता के कारण श्रमिकों को नहीं मिलता योजनाओं का लाभ
झुमरीतिलैया : म नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में मजदूर दिवस पर श्रम कल्याण विभाग के सभागार में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस सह श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभागीय उदासीनता के कारण आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रही. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने मजदूरों की संख्या कम देख अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण इन योजनाओं का लाभ श्रमिकों को नहीं मिल पाता है.
उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी अपने कर्तव्यों को लेकर गंभीर नहीं होंगे तब तक किसी को लाभ नहीं मिल पायेगा. मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से सिलाई मशीन देने, साइकिल देने के एवज में किसी तरह की रिश्वत मांगे जाने पर सीधे उन्हें बताने को कहा. कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने श्रम विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने से पहले लोगों के बीच सही तरीके से जानकारी पहुंचे यह सुनिश्चित कर लें. ज्ञात हो कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही श्रम अधीक्षक रामवचन पासवान खुद को बीमार बता नदारद दिखे. मौके पर मजदूरों से जुड़ी विभागीय अनियमितता की शिकायत भी वक्ताओं ने मंच के माध्यम से रखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि हमें अपने जीवन में नींव डालने से लेकर बुनियाद खड़ी करने तक हर कदम पर मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है.
देश और राज्य के विकास में मजदूरों का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि पूरे कोडरमा में भवन निर्माण से जुड़े निबंधित मजदूरों की संख्या आठ हजार है, जबकि असंगठित मजदूरों की संख्या करीब 36000 है. मजदूरों का निबंधित न होना कहीं न कहीं श्रम विभाग की उदासीनता दिखाता है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डोमचांच प्रमुख सतनारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा, भारतीय मजदूर संघ के जिला संयोजक संतोष कुमार उपस्थित थे. मंच संचालन सुनील रजक ने किया, जबकि विषय प्रवेश जयनगर के लेबर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एलीओ कोडरमा पंचम लोहरा ने किया. मौके पर शिवेंद्र नारायण सिन्हा, देवनारायण मोदी, राजकिशोर प्रसाद, संजीव समीर, महादेव कुमार, मुखिया महेश यादव, किशुन यादव, बिनोद यादव आदि उपस्थित थे.
ढिबरा मजदूरों के साथ कार्यशाला का आयोजन
डोमचांच़ विश्व मजदूर दिवस पर ढाब पंचायत के घटवारी टोला में उपमुखिया सबिता देवी की अध्यक्षता में ढिबरा मजदूरों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता ओंकार विश्वकर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता बसंत मेहता ने कहा कि मजदूर दुनिया के निर्माण करने वाले हैं, पर आज सफेदपोश व लालफीताशाही ने हमें हासिये पर ला खड़ा कर दिया, न पीने के लिए पानी न रहने के लिए घर दिया है, हम हर बार छले जा रहे हैं. मजदूरों को अपने अधिकार के लिए एक हो कर आवाज बुलंद करना होगा. मौके पर चेतलाल राय, मदन राय, छोटू कुमार, ईश्वर राय, शंकर यादव, बिनोद कुमार, महेंद्र मिर्धा, अंबिका राय, काजल देवी, मंजू देवी, सविता देवी, आशा देवी, रानी देवी, राधे तुरी, टेंपू राणा, शकुंतला देवी, रवि कुमार, चंदन कुमार, प्रमीला देवी, गीता देवी उपस्थित थीं. संचालन संतोष पांडेय ने किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel