कोडरमा : हटिया -पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहे युवक से देसी कट्टा बरामद, गिरफ्तार
कोडरमा :हटिया -पटना (अप) एक्सप्रेस के एसी बोगी में सफर कर रहे मोकामा निवासी रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रौशन कुमार के पास दो देसी कट्ठा और आठ जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि धनवाद रेल कंट्रोल से मिली सुचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी सक्रिय हो गयी और […]
कोडरमा :हटिया -पटना (अप) एक्सप्रेस के एसी बोगी में सफर कर रहे मोकामा निवासी रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रौशन कुमार के पास दो देसी कट्ठा और आठ जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि धनवाद रेल कंट्रोल से मिली सुचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी सक्रिय हो गयी और ट्रेन में चल रहे आरपीएफ स्कॉट धनवाद के आरक्षी अभय प्रताप सिंह, कोडरमा पोस्ट के हवलदार शशिकांत तिवारी, आरक्षी सुनील यादव ने वयक्ति को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एसी बोगी के समीप धर-दबोचा. बाद में कोडरमा आरपीएफ पोस्ट में आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी रूपेश कुमार और जीआरपी के थाना प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी समन्वय बना कर अपराध को रोकने में जुटी है.
पूछ ताछ के क्रम में रौशन ने बताया कि वो बोकारो में अपने फूफा के घर से रात्रि में शादी के बाद आज अपने घर मोकामा लौट रहा था. उसने बताया कि रात्रि में शादी में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में गोली भी चलाया लेकिन पटाखे की आवाज में यह सुनाई नहीं दी, इधर जीआरपी व आरपीएफ आरोपी से पूछ ताछ में जुटी है, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर धनबाद रेल न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है.