शहरी क्षेत्र में घूम रहे पशुओं को पकड़ गोशाला को सौंपे नगर पर्षद

कोडरमा बाजार : पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में घूम रहे पशुओं को नगर पर्षद पकड़ कर गोशाला कोडरमा को सौंपे. अगर उस दिन पशु मालिक आते हैं, तो नगर पर्षद/नगर पंचायत 500 रुपये शुल्क लेकर उन्हें पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 9:23 AM

कोडरमा बाजार : पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में घूम रहे पशुओं को नगर पर्षद पकड़ कर गोशाला कोडरमा को सौंपे. अगर उस दिन पशु मालिक आते हैं, तो नगर पर्षद/नगर पंचायत 500 रुपये शुल्क लेकर उन्हें पत्र निर्गत करेगा. यदि एक दिन से अधिक पशु गोशाला में रहते हैं तो 250 रुपये प्रतिदिन शुल्क लिया जायेगा. मांस बिक्री लाइसेंस हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी को उपायुक्त निर्देश देंगे. गो सेवा आयोग झारखंड द्वारा गोशाला सात कोडरमा को 10 लाख रुपये राशि विमुक्त की गयी है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण काम नहीं हो पा रहा है.

पशु शरण स्थली हेतु गोशाला कोडरमा को आवश्यक निर्देश दिये गये. सड़कों पर मृत पशुओं का निबटारा हेतु नगर पर्षद को निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त के अलावा उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version