कोडरमा : ट्रक व बाइक में टक्कर, एक की मौत

झुमरी तिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित कामेश्वरी नर्सिंग होम के समीप बीती रात 10 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मरकच्चो के तेलोडीह निवासी संजय सिंह (21) थे. घायल राज कुमार साव को रिम्स भेजा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 7:56 AM
झुमरी तिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित कामेश्वरी नर्सिंग होम के समीप बीती रात 10 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मरकच्चो के तेलोडीह निवासी संजय सिंह (21) थे. घायल राज कुमार साव को रिम्स भेजा गया. संजय सिंह अपने दोस्त राजकुमार साव के साथ मोटरसाइकिल से ननिहाल मदनगुंडी चंदवारा जा रहा था.
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. तिलैया थाना पुलिस व पीसीआर गश्ती दल ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, युवा संजय की मौत से उसके गांव तेलोडीह में माहौल गमगीन है. मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version