विघुत कर्मी हड़ताल पर, व्यवस्था चरमरायी

झुमरीतिलैया : जिले में झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में कार्यरत 55 कर्मियों में 43 कर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गये. इससे झुमरीतिलैया व कोडरमा शहरी क्षेत्र के अलावा विभिन प्रखंडों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. भीषण गरमी में बिजली की आंख-मिचौली से लोगों का जीना दूभर हो गया है. बुधवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 8:11 AM
झुमरीतिलैया : जिले में झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में कार्यरत 55 कर्मियों में 43 कर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गये. इससे झुमरीतिलैया व कोडरमा शहरी क्षेत्र के अलावा विभिन प्रखंडों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. भीषण गरमी में बिजली की आंख-मिचौली से लोगों का जीना दूभर हो गया है.
बुधवार की रात में डीवीसी, विशुनपुर रोड में तड़ित चालक में आयी गड़बड़ी के बाद झारखंड ऊर्जा विकास वितरक लिमिटेड को रोटेशन पर विद्युत आपूर्ति क्षेत्रवार दी जा रही है, जिसे गुरुवार की देर शाम तक ठीक कर लेने की बात की जा रही है.
गरमी से लोग इनवर्टर फेल होने की वजह से करवट बदल-बदल कर रात गुजारने को मजबूर हैं. इधर, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खलको ने बताया कि मानवदिवस कर्मियों की हड़ताल पर जाने के बाद अस्थायी बिजली कर्मियों के जरिये व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है. बताया कि 12 मानव दिवस कर्मी हड़ताल से अलग हैं.
झुमरीतिलैया विद्युत अवर प्रमंडल में 28 में दो, कोडरमा में 10 में एक व डोमचांच में 17 में 9 कर्मी हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दिशा निर्देश मांगा गया है. इधर, हड़ताल की वजह से व्यवसायिक गतिविधि के अलावा क्रशर, बैंकों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय पर भी असर पड़ रहा है. जेननेटर के जरिये काम किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version