इटखोरी में गुरुवार को 42 डिग्री रहा तापमान
इटखोरी : प्रखंड का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को तापमान 42 डिग्री रहा. इसके बावजूद अब तक किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी स्कूल में गरमी की छुट्टी नहीं हुई है. बढ़ते पारा से सबसे अधिक परेशान स्कूली बच्चे हो रहे है. 11 बजे स्कूल छुट्टी होने तक काफी धूप हो […]
इटखोरी : प्रखंड का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को तापमान 42 डिग्री रहा. इसके बावजूद अब तक किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी स्कूल में गरमी की छुट्टी नहीं हुई है. बढ़ते पारा से सबसे अधिक परेशान स्कूली बच्चे हो रहे है. 11 बजे स्कूल छुट्टी होने तक काफी धूप हो जा रही है. बच्चों को चिलिचलाती धूप में स्कूल से घर लौटना पड़ रहा है.
बच्चे अभिभावक से से पूछ रहे है, कब स्कूल बंद होगा. तापमान बढ़ने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. लोग घरों से निकलना नहीं चाह रहे है. सुबह नौ बजते लोग घर में कैद हो जा रहे है और शाम पांच बजे के बाद ही घर से बाहर निकल रहे है. दैनिक मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सड़कों पर भी वीरानी छायी रहती है. सरकारी कार्यालयों में भी आमलोगों की उपस्थिति काफी कम दिख रही है.