कोडरमा : सूचना अधिकार मंच की बैठक वर्णवाल सेवा सदन कोडरमा में हुई. अध्यक्षता अधिवक्ता शिवनंदन कुमार शर्मा व संचालन आरके बसंत ने किया. बैठक में कोडरमा-कोवाड़ रेल का ठहराव जयनगर रोड कोडरमा मुख्यालय के समीप कराने के लिए रणनीति बनायी गयी. इसके लिए विभिन्न उच्चाधिकारियों को लिखे आवेदन पर अब तक हुई कार्रवाई से अवगत होने हेतु सूचना अधिकार का प्रयोग करने, एक माह बाद रेल पथ को जाम करने आदि निर्णय लिया गया.
बैठक में सरकारी विद्यालयों की लचर व्यवस्था व गुणात्मक शिक्षा के गिरते स्तर पर चर्चा की गयी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों व शिक्षा अधिकार कानून के प्रावधानों की जानकारी देते हुए जागरूक व संगठित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में बसधरवा स्कूल को मॉडल विद्यालय बनाने हेतु गोद लेने का निर्णय लिया. पिछले दिनों कोडरमा में हुए पानी टैंकर व सोलर लाइट घोटाले में जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गयी.
मौके पर झारखंड आंदोलनकारी बहादुर प्रसाद यादव, भूतपूर्व सैनिक शंभुनाथ पांडेय, रीना कुमारी शर्मा अधिवक्ता, प्रो राम बिनोद कुमार, आर्य राज किशोर मोदी, हरेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, संजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, मोनू कुमार, रंजीत कुमार साव, कमलकांत भदानी, शंकर लाल राणा मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन इंद्रमणि साहू ने किया.
