हाथियों के झुंड ने मचायी तबाही
जयनगर : प्रखंड के ग्राम पंचायत कटिया में हाथियों के झुंड ने जमकर तबाही मचायी. इस दौरान बंधन महतो के खेत में लगे दस हजार के टमाटर, गेहूं व मिर्च को रौंद डाला. वहीं मेघलाल यादव के फसल को भी क्षति पहुंचायी, जबकि महेंद्र यादव की दो एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल, 20 […]
जयनगर : प्रखंड के ग्राम पंचायत कटिया में हाथियों के झुंड ने जमकर तबाही मचायी. इस दौरान बंधन महतो के खेत में लगे दस हजार के टमाटर, गेहूं व मिर्च को रौंद डाला. वहीं मेघलाल यादव के फसल को भी क्षति पहुंचायी, जबकि महेंद्र यादव की दो एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल, 20 केला का पेड़, भट्ठा में बन रहा करीब 35 हजार का ईंट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर रघुनंदन मांझी, सत्येंद्र मांझी की झोपड़ी भी तोड़ डाली. बाद में ग्रामीणों ने आग जलाकर हाथियों को भगाया.