मरकच्चो़ : नवलशाही थाना क्षेत्र के कुंडीधनवार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में थाना के चौकीदार समेत तीन लोग घायल हो गये. कुंडीधनवार निवासी चौकीदार शंकर तूरी ने थाना को दिये आवेदन में कहा है की शुक्रवार शाम उनके ही गोतिया गणेश तुरी, मथुरा तूरी, जितेंद्र तूरी व महेंद्र तूरी जबरन उनके ज़मीन पर घर बनाने को लेकर बुनियाद खोद रहे थे.
मना करने पर उक्त लोगों ने गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से लाठी-डंडे व टांगी से हमला कर दिया. उनके द्वारा शोर मचाने पर उनके भाई धर्मेंद्र तूरी व पुत्र मुकेश कुमार उन्हें बचाने आये तो उन्हें भी मार कर घायल कर दिया. साथ ही गले से सोने का चेन व सैमसंग का मोबाइल भी छीन लिया. थाना प्रभारी शिवबालक प्रसाद यादव ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.