श्रम मंत्री के समक्ष मजदूरों का प्रदर्शन 31 मई को

झुमरीतिलैया : समान काम, समान वेतन व न्यूनतम मजदूरी 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने, श्रम कानूनों में मालिक पक्षीय बदलाव पर रोक लगाने, असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों का निबंधन करने समेत अन्य ज्वलंत मांगों को लेकर सीटू झारखंड राज्य कमेटी द्वारा श्रम मंत्री के समक्ष 31 मई को होनेवाले विशाल प्रदर्शन की तैयारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 9:35 AM
झुमरीतिलैया : समान काम, समान वेतन व न्यूनतम मजदूरी 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने, श्रम कानूनों में मालिक पक्षीय बदलाव पर रोक लगाने, असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों का निबंधन करने समेत अन्य ज्वलंत मांगों को लेकर सीटू झारखंड राज्य कमेटी द्वारा श्रम मंत्री के समक्ष 31 मई को होनेवाले विशाल प्रदर्शन की तैयारी को लेकर प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन झुमरीतिलैया में निर्माण कामगार यूनियन के जिला संयोजक सह सीटू नेता प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में सीटू की बैठक हुई. संचालन शंभु पासवान ने किया. सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के शासन में मजदूरों के अधिकारों पर लगातार हमला किया जा रहा है. श्रम कानूनों में संशोधन कर ट्रेड यूनियन के अधिकार पर हमला कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
इसके खिलाफ मजदूर वर्ग को संगठित होना होगा. प्रेम प्रकाश ने कहा कि जिला में श्रम विभाग निष्क्रिय है, मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी को लेकर कई केस लंबित है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है. इसलिए संघर्ष को तेज करना होगा. बैठक में 31 मई को रांची में होनेवाले प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. जिले से 500 मजदूरों की भागीदारी करने का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर शंभु पासवान, मीरा देवी, पूर्णिमा राय, महेंद्र तुरी, राजेंद्र, कुमारी अनामिका, प्रभा देवी, सहदेव दास, प्रभु रविदास आदि ने अपने विचार रखें. धन्यवाद ज्ञापन मीरा देवी ने किया.