डोमचांच के संस्कार को मिला 96.5 %

आईसीएसइ बोर्ड का परिणाम कोडरमा : जिले का एकमात्र आइसीएसइ बोर्ड से संबद्धता प्राप्त विद्यालय सेंट क्लेअर्स स्कूल की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है. शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफल होकर नाम रोशन किया है. डोमचांच के विद्यार्थी संस्कार कुमार ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 8:39 AM
आईसीएसइ बोर्ड का परिणाम
कोडरमा : जिले का एकमात्र आइसीएसइ बोर्ड से संबद्धता प्राप्त विद्यालय सेंट क्लेअर्स स्कूल की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है. शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफल होकर नाम रोशन किया है.
डोमचांच के विद्यार्थी संस्कार कुमार ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. इसके अलावा विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. इसमें संस्कार के अलावा पुरवा राज 95.5 प्रतिशत, उमाशंकर 95 प्रतिशत, सूरज कुमार 93 प्रतिशत, आमरिन अनवर 93 प्रतिशत, अंकित गुप्ता 93 प्रतिशत, श्रेय जैन 92 प्रतिशत, स्नेह गुप्ता 92 प्रतिशत, आकाश क्रिशन 91 प्रतिशत, राजीव कुमार 90 प्रतिशत, अनुष्का विश्वास 90 प्रतिशत व रमीज परवेज 90 प्रतिशत के नाम शामिल हैं. विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर लेसी थॉमस ने सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतर प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.इसके अलावा सिस्टर केरोलिन, सिस्टर सुजीता समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version