लापरवाह चालक, बेपरवाह पुलिस
कोडरमा : जिले की सड़कें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी खून से लाल होने लगी हैं. इस साल अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. वाहन चालकों व पुलिस की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. […]
कोडरमा : जिले की सड़कें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी खून से लाल होने लगी हैं. इस साल अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई दर्जन लोग घायल हो चुके हैं.
वाहन चालकों व पुलिस की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. इधर, नये साल में पुलिस ने नयी पहल करते हुए जरूर ट्रैफिक इंस्पेक्टर का पद सृजित कर दिया, लेकिन कुछ खास सुधार नहीं दिख रहा है. गुरुवार को लोकाई में जो हादसा हुआ उसमें टेंपो चालक की लापरवाही उभर कर सामने आयी है. हादसे में युवक की मौत हो गयी.