14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस व विस्थापितों में भिड़ंत दोनों पक्ष से दर्जनों लोग घायल

जयनगर : डीवीसी के बांझेडीह पावर प्लांट के एसपौंड निर्माण को लेकर बुधवार को पहुंची टीम व पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों का टकराव हो गया. इस दौरान जहां ग्रामीणों द्वारा की गयी पत्थरबाजी से जयनगर थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए. वहीं पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज से कई विस्थापित ग्रामीण, महिला, पुरुष […]

जयनगर : डीवीसी के बांझेडीह पावर प्लांट के एसपौंड निर्माण को लेकर बुधवार को पहुंची टीम व पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों का टकराव हो गया. इस दौरान जहां ग्रामीणों द्वारा की गयी पत्थरबाजी से जयनगर थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए. वहीं पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज से कई विस्थापित ग्रामीण, महिला, पुरुष घायल हो गये. इसमें गंभीर रूप से घायल विक्की राणा व कालेश्वर सिंह का इलाज पुलिस के संरक्षण में सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि अन्य घायल इधर-उधर अपना इलाज करा रहे हैं.

ग्रामीणों ने रोका सर्वे : बुधवार दोपहर 12 बजे डीवीसी के अधिकारी, डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार सदल-बल एसपौंड निर्माण स्थल पहुंचे और सर्वे का काम शुरू किया गया.

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कार्य का विरोध करते हुए सर्वे कार्य को रोक दिया. इस दौरान वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में पुलिस प्रशासन ने विस्थापितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया.

मगर विस्थापितों के विरोध के कारण पुलिस उनकी गिरफ्तारी में सफल नहीं हो पायी. मौके पर हो रहे वाद विवाद के दौरान ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद वरीय पदाधिकारी ने लाठी चार्ज का आदेश दिया. ग्रामीण भागते रहे मगर पुलिस पर पत्थरबाजी करते रहे. इस दौरान महिला पुलिस ने कई महिलाओं को पीटा.

वहीं कालेश्वर सिंह व विक्की राणा की जम कर पिटाई कर दी, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों की पत्थरबाजी में सीआइएसएफ के वाहन का शीशा टूट गया. वहीं लाउडस्पीकर को पुलिस ने जब्त कर लिया. लगभग आधे घंटे तक पत्थरबाजी व पुलिस की लाठियां चलती रही, पुलिस ने खदेड़कर ग्रामीणों को गांव तक पहुंचा दिया और निर्माण कार्य संगीनों के साये में शुरू हो गया. टकराव में दस पुलिसकर्मी व 16 ग्रामीण घायल हुए हैं, जबकि डीडीसी व अन्य पदाधिकारी बाल-बाल बचे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की टीम गांव में कैंप कर रही थी और सर्वें का काम जारी था.

करियावां में ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं विरोध

करियावां में एस पौंड निर्माण का विरोध ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं. बीते दिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने यहां का जायजा लेकर गांव से कुछ दूरी पर एस पौंड बनाने की सिफारिश की थी. उसी के अनुसार डीवीसी द्वारा कार्य शुरू कराया गया था, पर लोग विरोध में उतर आयें. एस पौंड निर्माण नहीं होने से डीवीसी का प्लांट करोड़ों रुपये के घाटे में चल रहा है.

घायल पुलिस कर्मी व ग्रामीण

घायल पुलिस कर्मियों में थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह के अलावा एएसआइ अनिता बारा, लक्ष्मण गोप, जमादार फुलेश्वर साहु, हवलदार धनंजय सिंह, उमेश राणा, चालक अजय चौहान, रमेश यादव के नाम शामिल हैं. वहीं ग्रामीणों में कालेश्वर सिंह, विक्की राणा, सुगंती देवी, कौशल्या देवी, द्वारिका यादव, ईश्वर यादव, सकलदेव राणा, रेखा देवी, ईश्वर राणा, नुरजहां खातून, लखन यादव, अनिता देवी, सिकंदर यादव, शमसुन खातून, उषा देवी, देवंती देवी आदि के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel