एक जुलाई से मतदाता सूची में जुड़ेगा नाम

कोडरमा बाजार : संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में विशेष अभियान चलाकर 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जायेगा. इसके लिए सभी बीएलओ को दिशा निर्देश दिये गये है. यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर उपायुक्त संजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 8:25 AM
कोडरमा बाजार : संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में विशेष अभियान चलाकर 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जायेगा. इसके लिए सभी बीएलओ को दिशा निर्देश दिये गये है. यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने दी.
उन्होंने बताया कि एक महीने तक चलने वाले विशेष अभियान के दौरान न केवल 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग वाले, बल्कि अन्य लोग जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है. वे भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. साथ ही इस दौरान नाम में सुधार आदि कार्य भी किया जायेगा. डीसी ने बताया कि जिले के सभी बूथों के अलावा बीएलओ घरों में जाकर भी नाम जोड़ने का कार्य करेंगे. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए कैंप लगाया जायेगा, ताकि अभियान के दौरान एक भी योग्य व्यक्ति नहीं छूटे.
इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ग्रामीण महिलाएं ग्राम स्तर पर गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है. डीसी ने बताया कि इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को निर्देशित किया गया है. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version