मोदी फेस्ट से जनता ने बनायी दूरी, जिला अध्यक्ष ने कहा, मौसम की मार
कोडरमा : जिला भाजपा में इन दिनों गुटबाजी चरम पर है. इसका असर मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में दिखा. दो से चार जून तक सदर प्रखंड मैदान में भाजपा का कार्यक्रम तय था. इसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत […]
कोडरमा : जिला भाजपा में इन दिनों गुटबाजी चरम पर है. इसका असर मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में दिखा. दो से चार जून तक सदर प्रखंड मैदान में भाजपा का कार्यक्रम तय था.
इसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत करने को लेकर शुरुआती दिन इसका उदघाटन करने प्रदेश की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव पहुंची. पर यहां जनता के साथ ही अधिकतर भाजपा नेता नजर नहीं आये. प्रखंड मैदान में कई तरह के स्टॉल लगाये गये थे, पर उन पर जानकारी लेने के लिए कोई आदमी नहीं पहुंचा. तय समय से कुछ घंटे बाद शुरू हुए मोदी फेस्ट का मंत्री ने उदघाटन कर संबोधन भी किया, पर सामने की अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं.
कार्यक्रम में मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ वाइस रिकार्डिंग के माध्यम से जनता की समस्याएं भी संग्रहित की जानी है, पर लोग नजर नहीं आये. मीडियाकर्मियों ने जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह से सवाल किया, तो उन्होंने तर्क दिया तीन दिन का कार्यक्रम है, अभी लोग आयेंगे. उन्होंने कहा कि मौसम की मार है, गरमी भयंकर है, शादी का लगन है, इस कारण यह स्थिति है.